India is in trouble because of less cash availability in the country. Maximum States are facing the crisis . ATM have no cash and Banks are still struggling for the same. Watch the above video and know the latest state of No Cash India and how Government and RBI is trying hard to fight against this situation.
देश के ज्यादातर राज्यों में नोटबंदी जैसे हालात देखने को मिल रहे है । एटीएम में पैसों की किल्लत हो गई है तो वहीं, बैंक भी ज्यादा पैसे निकालने नहीं दे रहे । ऐसे में चाहकर लोगों के कई काम फंसते जा रहे है .. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार आदि राज्यों में लोगों में पैसों को लेकर मारामारी हो रही है । ज्यादातर एटीएम नो कैश के बोर्ड लटकाए हुए है ।